Advertisement

दिवगंत हेड कोच बॉब वूल्मर को लेकर भावुक हुआ ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो जीवित होते तो पाकिस्तान क्रिकेट महान ऊंचाइयों पर....

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बॉब वूल्मर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर दिवंगत हेड कोच जीवित होते तो पाकिस्तान क्रिकेट महान ऊंचाइयों पर पहुंच गया होता।

Advertisement
दिवगंत हेड कोच बॉब वूल्मर को लेकर भावुक हुआ ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो जीवित होते तो पाकिस्तान क्रिक
दिवगंत हेड कोच बॉब वूल्मर को लेकर भावुक हुआ ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो जीवित होते तो पाकिस्तान क्रिक (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 22, 2024 • 11:21 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर दिवंगत हेड कोच जीवित होते तो पाकिस्तान क्रिकेट महान ऊंचाइयों पर पहुंच गया होता। 2007 में वेस्ट इंडीज में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वूल्मर का दुखद निधन हो गया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 22, 2024 • 11:21 PM

यूनिस ने कहा कि, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर वूल्मर हेड कोच बने रहते, तो आज पाकिस्तान क्रिकेट बहुत अलग होता, और वह इसे महान ऊंचाइयों पर ले जाते। मैं बॉब के बहुत करीब था और मैच या नेट के बाद क्रिकेट पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठना हमारा डेली रूटीन था। दुर्भाग्य से जिस रात उनका निधन हुआ, हम एक साथ नहीं बैठे क्योंकि हम आयरलैंड से हार गए थे। 

Trending

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं भी शून्य पर आउट हो गया था और अपने आप से बहुत निराश था। इसलिए, मैं अपने कमरे में चला गया और खुद को अंदर बंद कर लिया। अगले दिन, मैंने उन्हें नाश्ते के समय नहीं देखा और बाद में हमें उसकी मृत्यु के बारे में पता चला। यह हमारे लिए वहां एक यातना की तरह था। हालांकि मैं एक खिलाड़ी को अपने देश के राजदूत के रूप में जो जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, उन्हें पूरी तरह से समझता हूं, लेकिन इसका दूसरा तरीका होना चाहिए, अधिकारियों को भी हमारा ख्याल रखना चाहिए।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

पाकिस्तान के पूर्व कोच, जो उस समय 58 वर्ष के थे, मेन इन ग्रीन के टूर्नामेंट से बाहर होने के कुछ ही घंटों बाद जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। जबकि क्रिकेट जगत वूल्मर की दुखद मौत से हैरान था और उसे एक बेईमानी का एहसास हो रहा था, बाद में नेचुरल डेथ घोषित कर दिया। जमैका पुलिस ने मामले की जांच की थी जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सरकार ने भी अपने सुरक्षा अधिकारियों को कैरेबियाई द्वीप भेजा था।आपको बता दे कि उस वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। 

Advertisement

Advertisement