महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्मृति मंधाना ने अपने शानदार खेल से करोड़ो फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। स्मृति मंधाना बला की खूबसूरत हैं जिसके चलते उन्हें नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है। स्मृति मंधाना ने बीते दिनों प्राइम वीडियो के साथ बातचीत के दौरान खुदसे जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी शेयर की थी।
इस दौरान उनसे रैपिड फायर राउंड खेला गया जिसमें एक सवाल का उन्होंने बड़े ही मजेदार ढंग से जवाब दिया है। स्मृति मंधाना से सवाल किया गया था, 'फैन के साथ आपका सबसे पागलपन वाला अनुभव कौन सा रहा है?' इस सवाल को सुनने के बाद स्मृति मंधाना कुछ देर गहनता से सोच विचार करती हैं फिर इस सवाल का जवाब देती हैं।
स्मृति मंधाना कहती हैं, 'फैंस के साथ कई पागलपन वाला अनुभव हो चुका है। वैसे तो मुझे ज्यादा याद नहीं है लेकिन, एक लड़का था उसने मुझे प्रपोज करते हुए कहा था कि आई लव यू मैम क्या आप मुझसे शादी करेंगी। इसके कुछ वक्त उसने कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी बहन। लड़के की बात सुनकर मैं केवल हंसती ही रही।'