Cricket Tales: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। 24 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 'द वॉल' राहुल द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट क्यों खेला? राहुल द्रविड़ से ऐसा करने के लिए किसने कहा? इन सब सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मौजूद है।
स्कॉटलैंड के लिए कैसे खेले राहुल द्रविड़? 2003 वर्ल्ड कप के बाद जब टीम इंडिया रनरअप बनकर लौटी तब टीम के हेडकोच न्यूजीलैंड के जॉन राइट थे। ये वो टाइम था जब स्कॉटलैंड में क्रिकेट पैर पसार रहा था। Scotland Saltires टीम को 3 साल के ट्रायल पीरियड के लिए नेशनल लीग में प्रमोट किया गया था। ऐसे में स्कॉटलैंड क्रिकेट को ऐसे दिग्गज खिलाड़ी की तलाश थी जो स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की मदद करने के साथ ही उनकी टीम को नई चीजें भी सीखा सके।
यह भी पढ़ें:
| 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी |

