BPH W vs TRT W Dream11 Prediction: नेट साइवर ब्रंट या एलिस पेरी, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fanta (BPH W vs TRT W Dream11 Prediction)
Birmingham Phoenix Women vs Trent Rockets Women Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (महिला) का 28वां मुकाबला बर्मिंघम फीनिक्स (महिला) और ट्रेंट रॉकेट्स (महिला) के बीच सोमवार, 12 अगस्त को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप नेट साइवर ब्रंट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ब्रंट टूर्नामेंट में अपने बैट से धमाल मचा रही हैं। वो 6 इनिंग में 89.66 की औसत और 140.10 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बना चुके हैं। वहीं उनके नाम 4 विकेट भी दर्ज हैं। एलिस पेरी को आप उपकप्तान के तौर पर चुन सकते हो। पेरी के नाम 6 इनिंग में 153 रन और 8 विकेट दर्ज है।
BPH W vs TRT W: मैच से जुड़ी जानकारी