ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। ब्रैड हॉग को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एबी डीविलियर्स से अलग होने का समय आ गया है। ब्रैड हॉग का मानना है कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज के भविष्य को लेकर बहुत अधिक अनिश्चितता बनी हुई है।
हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'अगर मैं आरसीबी की जगह होता, तो मैं एबी डीविलियर्स को रिलीज कर देता और उन्हें नहीं रखता क्योंकि उनका भविष्य फाफ डु प्लेसिस की तुलना में थोड़ा अधिक अस्थिर है।' हॉग का मानना है कि फ्रेंचाइजी को उन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हों।
एबी डीविलियर्स को आईपीएल के इस सीजन में अलग ही भूमिका में देखा गया। आरसीबी ने इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल को अधिक जिम्मेदारी दी वहीं डीविलियर्स थोड़ी कम भूमिका में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स का आईपीएल का यह सीजन काफी निराशाजनक रहा। 31.30 की औसत से उन्होंने केवल 313 रन बनाए।