करियर के अंतिम टेस्ट में ब्रैंडन मैकुलम ने बनाए 4 रिकॉर्ड ()
क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी | न्यूलीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच में चार कीर्तिमान स्थापित किए। मैकुलम ने हागले ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को मात्र 54 गेंदों पर शतक लगाकर टेस्ट इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम किया था।
पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था। रिचर्ड्स ने 30 साल पहले 56 गेंदों पर शतक लगाया था। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने भी 56 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया है।
पहली पारी में मैकुलम ने 145 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मैकुलम ने 25 रनों की पारी खेली। इस तरह वह इस मैच में कुल 170 रन बनाने में सफल रहे।