Advertisement

ब्रेट ली ने किया हंगामा, इस दिग्गज ने बुलाया था अपने शो में

मुंबई, 29 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और अब अभिनय में हाथ आजमा रहे ब्रेट ली ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक खास एपिसोड की शूटिंग की है, जिसमें उन्होंने 'अनइंडियन'की अपनी सह-कलाकार तनिष्ठा चटर्जी के साथ खूब

Advertisement
कपिल के शो में ब्रेट ली ने की मस्ती
कपिल के शो में ब्रेट ली ने की मस्ती ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 09:09 PM

मुंबई, 29 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और अब अभिनय में हाथ आजमा रहे ब्रेट ली ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक खास एपिसोड की शूटिंग की है, जिसमें उन्होंने 'अनइंडियन'की अपनी सह-कलाकार तनिष्ठा चटर्जी के साथ खूब मस्ती की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 09:09 PM

ली और तनिष्ठा ने विशेष एपिसोड के लिए बुधवार को शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में भी बताया और शो के कलाकारों सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और अली असगर सहित अन्य के साथ मस्ती की। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

ली ने एक ट्वीट में कहा, "द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी की। 'अनइंडियन' की टीम, तनिष्ठा चटर्जी और (निर्देशक) अनुपम शर्मा के साथ खूब मस्ती की।" कपिल ने भी एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने सभी के साथ खूब मस्ती की। एक ट्वीट में उन्होंने ली की तारीफ करते हुए कहा, "वह गायक हैं, गिटारवादक हैं, क्रिकेटर हैं। ओके, फाइन, संक्षेप में महान ब्रेट ली के साथ शूटिंग की।" क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

'अनइंडियन' भारत में 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement