Brian Lara and Sadhguru playing together: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव देश और दुनिया में भ्रमण कर मिट्टी और धरती को बचाने के लिए वैश्विक जागरुकता अभियान चलाए हुए हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सद्गुरु वेस्टइंडीज पहुंचे जहां पर उन्होंने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से मुलाकात की। इस दौरान सद्गुरु को ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया।
सद्गुरु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्रायन लारा के साथ बिताए गए अपने पलों के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में सद्गुरु और ब्रायन लारा के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन ब्रावो भी सद्गुरु के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सद्गुरु और लारा के बीच मजेदार बातचीत भी होती है।
लारा शायद गोल्फ में सद्गुरु को हरा देते हैं और उनसे सवाल करते हैं जिसपर सद्गुरु मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैंने तुम्हें 1-0 से आगे होने दिया क्योंकि मैं ये नहीं चाहता कि अचानक से तुम कहो कि तुम्हें बहुत जरूरी काम आ गया है और तुम 9 बजे यहां ना हो।'