VIDEO : विराट कोहली टीम के अंदर या बाहर ? सुनिए ब्रायन लारा का जवाब
विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर ब्रायन लारा ने एक बड़ी बात कही है।
विराट कोहली एक ऐसा नाम जो पिछले काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं, पिछले काफी समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोहली वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे और उनके भविष्य को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। टी20 में कोहली की बल्लेबाजी के आंकड़े 2022 में काफी खराब रहे हैं जिसके चलते कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं लेकर जाना चाहिए।
इस समय कोहली खराब फॉर्म के साथ तो जूझ ही रहे हैं, साथ ही कोहली ने 2019 के बाद से शतक भी नहीं बनाया है और उनके 71 वें शतक का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। टी20 प्रारूप में उनका खराब स्ट्राइक रेट तो आलोचकों के निशाने पर है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि, इसी बीच महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Trending
जब पत्रकार विमल कुमार ने उनसे ये पूछा कि क्या विराट कोहली की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है या नहीं, तो उन्होंने ऐसी बातें बोली जो विराट कोहली के आलोचकों को जरूर सुननी चाहिए।
एक वीडियो इंटरव्यू में अनुभवी खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत में लारा ने कहा, "ये भारतीय क्रिकेट की स्थिती है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का सम्मान करता हूं, लेकिन आप देखिए, वो इससे एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में बाहर आने वाला है। हर खिलाड़ी इस खराब दौर से गुजरता है। ये एक से ज्यादा बार भी हो सकता है। वो इस समय बहुत कुछ सीख रहा होगा। आप उसे दरकिनार नहीं कर सकते।"
लारा के इस बय़ान से ज़ाहिर है कि विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों को थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए क्योंकि अगर विराट कोहली पुराने वाले फॉर्म में वापस आ गए तो ये ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा बल्कि फैंस को भी 71वां शतक जल्द ही देखने को मिल सकेगा।