वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुभमन गिल को नहीं मिला मौका, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अपने परफॉर्मेंस से जीता दिल
22 जुलाई। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। विश्व कप के बाद
22 जुलाई। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
विश्व कप के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता हैं, लेकिन मुख्य चयनकार्ता एम.एस.के प्रसाद ने साफ कर दिया है कि कोहली आगामी सीरीज में तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।
Trending
अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहेंगे।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 में आराम दिया गया है।
इसके साथ - साथ युवा शुभमन गिल को भी टीम में मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल के टीम में शामिल ना होने से फैन्स नाराज हैं।
गौरतलब है कि भारत ए के साथ शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर गए हैं और वहां 5 मैचों की अनाधिकारी वनडे सीरीज में कमाल का परफॉर्मेंस कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल हो गए हैं।
Brilliant series win and happy to have won the player of the tournament. Always proud to wear the blue of India pic.twitter.com/t1u7CouAqk
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) July 22, 2019