ब्रिस्बेन टेस्ट,लाइव स्कोर - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा दिन)
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 224 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 128 रन बनाने हैं।
ब्रिस्बेन/20 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 224 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 128 रन बनाने है।
लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Trending
भारतीय टीम आज 1 विकेट पर 71 रन से आगे खेलने उतरी थी। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के बाद शिखर धवन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 रन आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्या रहणे (10),ऱोहित शर्मा (0) और कप्तान धोनी (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन हो गया। भारतीय मिडल ऑर्डर के चारों बल्लेबाज केवल 11 रन ही बना पाए। इसके बाद धवन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और उन्होंने 81 रन की पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा 43 और उमेश यादव 30 रन की साहसिक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल जॉनसन ने 4 और मिचेल स्टार्क,नाथन लायन और जोश हैजलवु़ड ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले पहली पारी में भारत के 408 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्मिथ के बेहतरीन शतक और मिचेल जॉनसन और स्टार्क के शानदार अर्धशतकों की बदौलत कुल 505 रन बनाए थे और 97 रन की बढ़त हासिल की थी।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत : मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , रोहित शर्मा , एम एस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) , आर अश्विन , वरुण एरोन , इशांत शर्मा , उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर , क्रिस रोजर्स , शेन वॉटसन , शॉन मार्श , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , मिचेल मार्श , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिचेल जॉनसन , मिचेल स्टार्क , जोश हेज़लवूड , नैथन लॉयन