टी 20 विश्व कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार अभी तक नहीं उतरा है। इस मैच के आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ वो आप एक बार नहीं बार-बार देखना चाहेंगे। इसी बीच ब्रॉडकास्टर्स ने भी इस मैच के आखिरी ओवर की एक कमेंट्री क्लिप शेयर की है जिसमें आकाश चोपड़ा, संजय बांगड़ और गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं।
इससे पहले ICC ने इस मैच के एक दिन बाद अंतिम दो ओवरों का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हर्षा भोगले की आवाज ने कमेंट्री में फैंस का मनोरंजन किया था। इसी राह पर चलते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने भी मंगलवार को ऐसा ही किया, लेकिन इस वायरल क्लिप में गौतम गंभीर के हाव-भाव देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान था।
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और पाकिस्तान के पास आखिरी ओवर करने के लिए मोहम्मद नवाज थे। हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली के लगातार छक्कों के बाद भारत को जीत की खुशबू आने लगी थी। लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों में तीन रन दिए। आखिरी तीन गेंदों में ड्रामा देखने लायक था।