एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के अंतिम मैच में भारत और श्रीलंका के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिलचस्प बात यह रही कि थ्रिल की शुरुआत खेल शुरू होने से पहले ही हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजी से ठीक पहले कैमरे की मजेदार शरारत ने सबको कंफ्यूजन में डाल दिया। दरअसल, कैमरा अभिषेक शर्मा को दिखाने के बजाय अचानक तिलक वर्मा पर फोकस कर बैठा, जिससे कुछ देर के लिए कमेंटेटर्स और फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो गए।
शुक्रवार(26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका सुपर-4 राउंड के अतिम मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग, रोमांचक सुपर ओवर और आखिरी पलों का ड्रामा तो था ही, लेकिन इसके अलावा एक हल्का-फुल्का मजेदार पल भी देखने को मिला। यह वाकया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतर रही भारतीय टीम से ठीक पहले हुआ, जब सभी को उम्मीद थी कि हमेशा की तरह शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे।
लेकिन कैमरे ने जैसे ही ड्रेसिंग रूम की तरफ फोकस किया, तो सबको चौंकाने वाला नज़ारा दिखा। कैमरा सीधे तिलक वर्मा पर ज़ूम कर गया, जो पैड पहने शुभमन गिल के पास खड़े थे। टीवी पर देख रहे फैन्स और कमेंटेटर्स कुछ पल के लिए मान बैठे कि शायद तिलक वर्मा ही शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
Dikhaaye Varma, aaye Sharma
— Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 26, 2025
Watch INDvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IEQAtSqGy7