23 मई। न्यूजीलैंड ने जब भी विश्व कप में कदम रखा है, छुपा रुस्तम साबित हुई है। वह पांच बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है तो वहीं पिछले विश्व कप में वह पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी थी। इस बार भी कहानी अलग नहीं है। किवी टीम एक ऐसी टीम के तौर पर इंग्लैंड जा रही है जो कभी भी, कुछ भी कर सकती है।
पिछली बार न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से विश्व कप की मेजबानी की थी और फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार उसे इंग्लैंड की धरती पर खेलना है और उसके सामने चुनौती बीते प्रदर्शन को दोहराने की है।
क्या है संभव है? किवी टीम का अगर इंग्लैंड में प्रदर्शन देखा जाए तो यह बड़ी चुनौती लगती है। किवी टीम को हमेशा इंग्लैंड में परेशानी हुई है। उसने आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी में यहां शिरकत की थी लेकिन जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले किवी टीम ने 2015 में इंग्लैंड का दौरा किया और 2-3 से हारी थी।
अगर देखा जाए तो बीते चार साल में सिर्फ दो बार इंग्लैंड में खेलना, यह बताता है कि मौजूदा टीम के पास वहां खेलने का अनुभव नहीं है ऐसे में स्थितियों से उसे तालमेल बिठाने में न्यूजीलैंड को परेशानी होगी।
इस बात में हालांकि कोई शक नहीं है कि वह बेहतर खेलने और अच्छी-अच्छी टीमों को मात देने का दम रखती है।