भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा है कि पिछले दौरों की तुलना में इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की तैयारी बेहतर है। कोहली ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डेढ़ महीने से अधिक का फासला था जिससे इंग्लैंड में बदलते मौसम में टीम ढल गई।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमने अतीत के मुकाबले इस बार बेहतर तैयारी की है। ब्रेक मिलने से स्थिति ने हमें मौसम में ढलने का समय दिया क्योंकि यहां जल्द ही मौसम बदल जाता है।" उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश की घोषणा टॉस होने से पहले की जाएगी।
कोहली ने कहा, "हम यहां कुछ समय से हैं। आपको मौसम में ढलना पड़ता है और आपका शरीर भी इसमें ढलने लगता है। यह छोटी चीजें हैं जो काफी मयाने रखती है। मानसिक रूप से आपको कंफरटेबल रहना पड़ता है, जिससे आपको फायदा मिलता है।"