Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के मासाकाद्जा का शतक नाकाम, निरोशन, गुणथिलका के शतक के चलते जीता श्रीलंका

हंबानटोटा (श्रीलंका), 6 जुलाई| हेमिल्टन मासाकाद्जा की 111 रनों की पारी पर निरोश्न डिकवेला (102) और दानुष्का गुणाथिलका (116) की शतकीय पारियां हावी रहीं और श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए तीसर वनडे में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा

Advertisement
जिम्बाब्वे के मासाकाद्जा का शतक नाकाम, निरोशन, गुणथिलका के शतक के चलते जीता
जिम्बाब्वे के मासाकाद्जा का शतक नाकाम, निरोशन, गुणथिलका के शतक के चलते जीता ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2017 • 06:45 PM

हंबानटोटा (श्रीलंका), 6 जुलाई| हेमिल्टन मासाकाद्जा की 111 रनों की पारी पर निरोश्न डिकवेला (102) और दानुष्का गुणाथिलका (116) की शतकीय पारियां हावी रहीं और श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए तीसर वनडे में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और मेहमान टीम ने मासाकाद्जा के अलावा तारिसाई मुसाकांडा (48) और सीन विलियम्स (43) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे। श्रीलंका ने बिना किसी परेशानी के 47.2 ओवरों में महज दो विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2017 • 06:45 PM

 PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

जिम्बाब्वे द्वारा रखे गए चुनौती पूर्ण लक्ष्य के सामने श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की। निरोशन और गुणाथिलका की जोड़ी ने 36.6 ओवरों तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर बोर्ड पर 226 रन टांग दिए।

116 गेंदों पर 14 चौके लगाने वाले निरोशन के रूप में मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट खोया। 237 के कुल स्कोर पर गुणाथिलका भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने अपनी पारी में 11 गेंदों का सामना किया और 15 चौके तथा एक छक्का लगाया। इन दोनों के जाने के बाद कुशल मेंडिस (नाबाद 28) और उपुल थंरगा (नाबाद 44) ने टीम को जीत दिलाई। 

इससे पहले, मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहले मैच में शतक जमाने वाले सोलोमोन मिरे (13) 39 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मासाकाद्जा ने मुसाकांडा के साथ दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। 

अर्धशतक से दो रन दूर मुसाकांडा 166 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बाद मासाकाद्जा भी आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 95 गेंदों का सामना किया और 14 चौके सहित एक छक्का लगाया।  यहां से जिम्बाब्वे की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। हालांकि अंत में सिकंदर रजा (नाबाद 25) और पीटर मूर (24) ने टीम को 300 के पार पहुंचाने में मदद की।   PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement