Naseem Shah Marathi Speaking Video: इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह का मराठी बोलता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे अपने साथियों को चाय पर चलने का न्योता देते दिखे।
पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह इन दिनों अपने गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि मराठी बोलने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नसीम बड़ी ही सहजता से मराठी बोलते दिख रहे हैं। वीडियो में वे अपने साथियों से कहते हैं, “'चहा प्यायला चला” यानी चाय पीने चलो।
यह वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान का है, जो 3 दिसंबस से यूएई में खेली जा रही है। चाय पीने के बाद नसीम मराठी में ही कहते हैं, “आता मला बरा वाटतय” यानी अब मुझे अच्छा लग रहा है। उनकी बोली और अंदाज़ देखकर फैंस भी हैरान रह गए और कुछ ही घंटों में यह क्लिप इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगी।