पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका महिला टीम को उनकी पहली जीत मिल गई है और दौरे का अंत भी उन्होंने सुखद अंदाज़ में किया है। टी-20 सीरीज में पाकिस्तान महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम का बुरा हाल करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया और उसके बाद वनडे सीरीज को भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अपने नाम कर लिया।
इसके बाद तीसरे वनडे में भी पाकिस्तानी टीम उम्मीद कर रही थी कि वो ये मैच भी जीतकर वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लेंगे लेकिन श्रीलंका की कप्तान चमीरा अटापट्टू के इरादे कुछ और ही थे। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और अपनी कप्तान अटापट्टू के शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 260 रन टांग दिए।
इन 260 रनों कप्तान अटापट्टू ने 101 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया जिसकी बदौलत उनकी टीम 93 रनों की बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही। हालांकि, इस मैच में शतकवीर अटापट्टू ने अपनी सेंचुरी को सेलिब्रेट किया उसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
Watch till the end for an interesting celebration pic.twitter.com/HvFiDyg6c6 https://t.co/kSDLybUxP8
— Estelle Vasudevan (@Estelle_Vasude1) June 5, 2022