रोस्टन चेस और जेसन होल्डन ने मिलकर टेस्ट में बना दिया ऐसा चौंकाने वाला रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
12 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 295 रन बना लेने में सफल हो गई है। स्कोरकार्ड पहले दिन के खेल खत्म होने पर रोस्टन चेस 98
12 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 295 रन बना लेने में सफल हो गई है। स्कोरकार्ड
पहले दिन के खेल खत्म होने पर रोस्टन चेस 98 रन और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के तरफ से 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए तो वहीं उमेश यादव के खाते में भी 3 विकेट आए।
Trending
इसके साथ - साथ एक विकेट अश्विन लेने में सफल रहे हैं। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई है।
दोनों ने मिलकर सांतवें विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की और साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7वें विकेट के लिए 3 मौकों पर 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाली पहली बल्लेबाजी जोड़ी बन गई है।
दोनों ने 7 पारियों में से 3 पारियों में 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशइप 7वें विकेट के लिए करने का महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Chase-Holder is the first pair to share 3 century partnerships for 7th wkt in Test history. https://t.co/TUcnHJYMOc#IndvWI
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) October 12, 2018