रोस्टन चेस और जेसन होल्डन ने मिलकर टेस्ट में बना दिया ऐसा चौंकाने वाला रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा Ima (Twitter)
12 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 295 रन बना लेने में सफल हो गई है। स्कोरकार्ड
पहले दिन के खेल खत्म होने पर रोस्टन चेस 98 रन और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के तरफ से 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए तो वहीं उमेश यादव के खाते में भी 3 विकेट आए।
इसके साथ - साथ एक विकेट अश्विन लेने में सफल रहे हैं। स्कोरकार्ड
