Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोमांचक मुकाबले में धोनी के धुरंधरों से 1 रन से हारे दिल्ली के मुंडे

9 अप्रैल/चेन्नई (CRICKETNMORE) । धोनी के धुरंधरों ने शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2015 के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से मात दी।

Advertisement
Chennai Super Kings beat Delhi Daredevils by 1 run
Chennai Super Kings beat Delhi Daredevils by 1 run ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 09, 2015 • 06:26 PM

9 अप्रैल/चेन्नई (CRICKETNMORE) । धोनी के धुरंधरों ने शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2015 के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से मात दी। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 149 रन ही बना सकी। इस मैच में आर्कषण का केंद्र रहे आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज सिंह अपना जादू नहीं दिखा पाए और 6 गेदों में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ पुछल्ले बल्लेबाज एलबी मोर्केल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 55 गेदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली और अंत तक दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जगाए रखा लेकिन जीत दिलाने में असफल रहे। चेन्नई के लिए जीत के हीरो तेज गेंदबाज आशीष नेहरा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए औऱ एक रन आउट भी किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 09, 2015 • 06:26 PM

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के तीन विकेट 40 रन के भीतर ही गिर गए। ओपनिग करने आए मंयग अग्रवाल 15 रन औऱ सीएम गौतम केवल 4 रन ही बना पाए। इसे अलावा श्रेयस अय्यर 7, युवराज सिंह 9, जे पी ड्यूमिनी 5, अमित मिश्रा 4, नैथन कल्टर नाइल 5 औऱ इमरान ताहिर केवल 2 रन बनाए पाए। केदार जाधव ने 20 गेदों में 20 रन की पारी खेलकर कुछ देर तक मोर्केल का साथ निभाया। मोर्केल ने पारी के शुरूआत से अंत तक एक छोर संभाले रखा और 55 गेदों में 8 चौकों और छक्के  की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। चेन्ऩई के लिए नेहरा ने 3, ड्वेन ब्रावो ने 2 और आर अश्विन, ईश्वर पांडे औऱ मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही औऱ विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना भी केवल 4 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने अपना हमला जारी रखा। इमरान ताहिर ने स्मिथ को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को राहत की सांस दी। अंत में फाफ डु प्लेसिस 32रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 34 रन की बदौलत चेन्नई का स्कोर 150 रन से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। दिल्ली के लिए नैथन कल्टर नाइल ने 3, जेपी ड्यूमिनी, डोमनिक जोसफ, इमरान ताहिर और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली। 

Advertisement

TAGS
Advertisement