हार्दिक पांड्या के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने 4 ओवर में 44 रन कोटे। इस अहम मुकाबले में हार्दिक ने 11 की इकोनॉमी से रन लूटाते हुए महज़ एक विकेट हासिल किया। इस मैच में हार्दिक का खराब प्रदर्शन टीम की हार का एक बड़ा कारण बना। पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने स्टार ऑलराउंडर पर एक बड़ा बयान देते हुए टीम मैनेजमेंट के फैसले पर नाराज़गी जाहिर की है। दरअसल, पुजारा का मानना है कि हार्दिक को टीम के पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना सही फैसला नहीं है और उनसे कप्तान हर मैच में चार ओवरों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हार्दिक की गेंदबाज़ी पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'हार्दिक अच्छी गेंदबाज़ी करते आए हैं, लेकिन हम उन्हें पांचवां गेंदबाज़ नहीं समझ सकते। मेरे विचार में हर बार उनसे चार ओवर की उम्मीद करना ठीक नहीं होगा। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम के पास ऑप्शन नहीं थे, क्योंकि आवेश बीमार थे। मुझे लगता है आने वाले मुकाबले में टीम में बदलाव होंगे और अगर हार्दिक छठे गेंदबाज़ के तौर पर खेले तो वो टीम के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा।'
बता दें कि ग्रुप स्टेज में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में हार्दिक ने चार ओवर में महज़ 25 रन खर्चते हुए 3 विकेट चटकाए थे। वहीं मैच के दौरान उनके बल्ले से निकली 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी गेम चेंजर साबित हुई थी। हालांकि सुपर-4 स्टेज का मुकाबला हार्दिक के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा।