Advertisement

Ranji Trophy: 'बूढ़ा नहीं हुआ है शेर', चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोककर फिर खटखटाया इंडियन टीम का दरवाजा

Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में शतक ठोककर एक बार फिर इंडियन टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा दिया है।

Advertisement
Ranji Trophy: 'बूढ़ा नहीं हुआ है शेर', चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोककर फिर खटखटाया इंडियन टीम का दरवाजा
Ranji Trophy: 'बूढ़ा नहीं हुआ है शेर', चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोककर फिर खटखटाया इंडियन टीम का दरवाजा (Cheteshwar Pujara)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2024 • 04:01 PM

Cheteshwar Pujara Century: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) की शानदार शुरुआती की है। पुजारा फिलहाल इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में गजब का शतक ठोककर एक बार फिर इंडियन टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा दिया है। पुजारा ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ शतक ठोका जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का 61वां शतक है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2024 • 04:01 PM

चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे जिसके बाद उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए झारखंड़ के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक पुजारा नाबाद 117 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं और उनकी इस शानदार पारी के दम पर सौराष्ट्र की टीम अपनी पहली इनिंग में अब तक 348 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है।

Trending

गौरतलब है कि 35 वर्षीय पुजारा को इंडियन टेस्ट टीम की दीवार कहा जाता है, लेकिन हाल ही में पुजारा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून के महीने में खेला था। इंडियन सेलेक्टर्स की तरफ से ये संकेत मिले थे कि अब वो टेस्ट टीम में युवाओं को जगह देने का मन बना चुके हैं, लेकिन अगर पुजारा रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हैं तो ऐसे में उन्हें नज़रअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं होगा।

Advertisement

Read More

Advertisement