Advertisement

मां की ममता में लिपटे इस बच्चे ने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं 5 शतक, पहचानना है मुश्किल

हम आपके सामने लेकर आए हैं 25 साल के युवा भारतीय क्रिकेटर के बचपन की तस्वीर जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक हैं। एक झलक में इस बच्चे को पहचान पाना काफी मुश्किल है।

Advertisement
Cricket Image for childhood picture of team india wicket keeper rishabh pant
Cricket Image for childhood picture of team india wicket keeper rishabh pant (rishabh pant childhood pic)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 26, 2022 • 12:21 PM

भारतीय क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग हदपार है। फैंस क्रिकेट से परे जाकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ के बारे में छोटी से छोटी जानकारी डिटेल में जानने के इच्छुक रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिकेटर्स से जुड़ी ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिनके माध्यम से फैंस को इंगेज किया जाता है। फैंस को तस्वीर में मौजूद क्रिकेटर को पहचानने का चैलेंज दिया जाता है। ज्यादातर मौकों पर क्रिकेटर की तस्वीर बचपन से जुड़ी हुई होती है जिनके पहचानने में फैंस का माथा भन्ना जाता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 26, 2022 • 12:21 PM

इसी कड़ी में हम आपके सामने लेकर आए हैं ऐसे युवा भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर जिसको एक झलक में पहचान पाना शायद आपके लिए मुश्किल हो। तस्वीर में क्रिकेटर अपनी बहन और मां के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। मां की ममता में लिपटा हुआ ये बच्चा बेहद क्यूट लग रहा है।

Trending

ये तस्वीर इतनी ज्यादा क्यूट है कि एक झलक देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। तस्वीर देखने के बाद एक झलक में ये अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि मां और नन्ही बहन के साथ खड़ा ये नन्हा बच्चा कौन है। ये नन्हा बच्चा टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा ऋषभ पंत है। मौजूदा समय में ऋषभ पंत की गिनती क्रिकेट जगत के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं विराट कोहली से बड़े ब्रांड, 1 ने अबतक नहीं किया डेब्यू

25 साल के ऋषभ पंत का जन्म रुड़की (उत्तराखंड) में हुआ था। इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ के पाली नामक गांव मे है। ऋषभ पंत ने अबतक भारत के लिए 31 टेस्ट 28 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक हैं वहीं वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1 शतक निकला है।

Advertisement

Advertisement