भारतीय क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग हदपार है। फैंस क्रिकेट से परे जाकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ के बारे में छोटी से छोटी जानकारी डिटेल में जानने के इच्छुक रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिकेटर्स से जुड़ी ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिनके माध्यम से फैंस को इंगेज किया जाता है। फैंस को तस्वीर में मौजूद क्रिकेटर को पहचानने का चैलेंज दिया जाता है। ज्यादातर मौकों पर क्रिकेटर की तस्वीर बचपन से जुड़ी हुई होती है जिनके पहचानने में फैंस का माथा भन्ना जाता है।
इसी कड़ी में हम आपके सामने लेकर आए हैं ऐसे युवा भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर जिसको एक झलक में पहचान पाना शायद आपके लिए मुश्किल हो। तस्वीर में क्रिकेटर अपनी बहन और मां के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। मां की ममता में लिपटा हुआ ये बच्चा बेहद क्यूट लग रहा है।
ये तस्वीर इतनी ज्यादा क्यूट है कि एक झलक देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। तस्वीर देखने के बाद एक झलक में ये अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि मां और नन्ही बहन के साथ खड़ा ये नन्हा बच्चा कौन है। ये नन्हा बच्चा टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा ऋषभ पंत है। मौजूदा समय में ऋषभ पंत की गिनती क्रिकेट जगत के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है।
