सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां पर आए दिन क्रिकेटर्स या उनकी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं जिन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जाता है। इन तस्वीरों को एक झलक में देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक क्यूट बच्ची की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपने पापा की गोद में बैठे हुए कैमरे को एकटक देखते हुए नजर आ रही है। इस क्यूट तस्वीर में नजर आ रही बच्ची का क्रिकेट से खास कनेक्शन है। शायद अब तक आप फोटो में नजर आ रही बच्ची को ना पहचान पाए हों।
चलिए फैंस की मुश्किलें थोड़ी कम करते हैं। तस्वीर में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं। अनुष्का शर्मा ने खुद अपने बचपन से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसपर जनता ने भर-भरकर कमेंट किया था।

