WORLD RECORD: क्रिस गेल ने रचा इतिहास,इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने
21 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार शतक की बदौलत एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने अपने नाम कर लिया। गेल ने अपने वनडे...
21 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार शतक की बदौलत एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने अपने नाम कर लिया।
गेल ने अपने वनडे करियर का 24वां शतक लगाते हुए 129 गेंदों में 3 चौकों औऱ 12 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
इस पारी में लगे 12 छक्कों के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर गेल के 488 छक्के हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा। अफरीदी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 476 छक्के जड़े थे।
गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले ही गेल ने एलान किया है की वह इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यूनिवर्सल बॉस ने लंबे समय में बाद टीम में वापसी की है। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2018 में खेला था।
Most Sixes in International cricket:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 20, 2019
479* GAYLE
476 Afridi
398 McCullum
Most sixes in T20 cricket:
905 GAYLE
563 Pollard
485 McCullum
Universal Boss!