Advertisement
Advertisement
Advertisement

LPL 2020: क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम लिया वापस, जानिए क्या है कारण

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गेल कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप और लियाम प्लंकट के...

IANS News
By IANS News November 19, 2020 • 12:33 PM
 Chris Gayle pulls out of Lanka Premier League due to personal reasons
Chris Gayle pulls out of Lanka Premier League due to personal reasons (Image Credit: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लांकट (Liam Plunkett) लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गेल और प्लंकट कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप के साथ खेलने वाले थे।

टस्कर्स ने बताया कि गेल और प्लंकट ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

Trending


फ्रेंचाइजी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, "गेल ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है। यूनिवर्स बॉस के विकल्प का ऐलान अभी नहीं किया गया है।"

फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक और ट्वीट कर प्लंकट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "हम इस बात को बताते हुए निराश हैं कि प्लंकट भी इस सील एलपीएल में नहीं खेल पाएंगे।"

गेल ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। वह पंजाब के लिए सात मैच खेले थे और 288 रन बनाए थे।

26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग के पहले मैच में टस्कर्स का सामना कोलंबो किंग्स से होगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement