Chris Gayle pulls out of Lanka Premier League due to personal reasons (Image Credit: Google)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लांकट (Liam Plunkett) लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गेल और प्लंकट कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप के साथ खेलने वाले थे।
टस्कर्स ने बताया कि गेल और प्लंकट ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, "गेल ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है। यूनिवर्स बॉस के विकल्प का ऐलान अभी नहीं किया गया है।"