Chris Lynn hammers 20 sixes, scores 140 of his 154 runs (Image Credit: Google)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने रविवार को खेले गए क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट के टी-20 मैच में 55 गेंदों में 154 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया। वह आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
30 वर्षीय लिन ने क्लब टीम टूमबुल के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन के ऑक्सेनहम पार्क में खेली गई अपनी इस पारी में 20 छक्के और 5 चौके जड़े। जिसके चलते उनकी टीम ने विरोधी टीम सनसाईन कोस्ट के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
लिन ने अपनी 154 रन की पारी के दौरान 140 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए।