आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 26वें मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले 7 ओवरों में ही कंगारुओं ने 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने दो विकेट लेने के साथ-साथ एक अद्भुत कैच भी पकड़ा।
वोक्स ने स्टीव स्मिथ का हैरान करने वाला कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने क्रिस जॉर्डन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पुल लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं हुआ और ऐसा लग रहा था कि गेंद मिड ऑन पर खड़े क्रिस वोक्स के ऊपर से निकल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वोक्स ने गेंद से निगाहें नहीं हटाई और पीछे की ओर भागते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। इस कैच को पकड़ने के बाद खुद वोक्स को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने कैच पकड़ लिया है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
— Rishobpuant (@rishobpuant) October 30, 2021