Rahul Johri (© IANS)
14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| देश में इस समय आग की तरह फैल रही 'मीटू' मुहिम की लपटें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तक पहुंच गई हैं। एक महिला लेखक ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 2016 में बीसीसीआई में आने से पहले जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक (दक्षिण एशिया) के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे। उन पर महिला लेखक ने नौकरी देने के बदले फायदा उठाने के इल्जाम लगाए हैं।
महिला लेखक हरनिद्ध कौर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स जारी किए हैं जिनमें उन्होंने आपबीती लिखी है।
इस पर सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का काम देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने संज्ञान लेते हुए जौहरी से जबाव मांगा है। सीओए ने इसके लिए जौहरी को एक सप्ताह का समय दिया है।