Advertisement

'मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा जब तक निष्पक्ष सेलेक्शन ना हो जाए'

भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन हो गया है। इस टीम को देखकर कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि टीम का चयन निष्पक्ष तौर पर नहीं किया गया है।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा जब तक निष्पक्ष सेलेक्शन ना हो जाए'
Cricket Image for 'मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा जब तक निष्पक्ष सेलेक्शन ना हो जाए' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 14, 2022 • 05:08 PM

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ना होने से कई फैंस और क्रिकेट पंडित निराश हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि शमी की अनुपस्थिति टी 20 विश्व कप में भारत को मुश्किल में डाल सकती है। हालांकि, इसी बीच किशनगंज जिले में बिहार के बहादुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 14, 2022 • 05:08 PM

तौसीफ आलम ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि वो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को मुस्लिम खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने और शमी, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद को नजरअंदाज़ करते हुए देखकर स्तब्ध हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जब तक निष्पक्ष सेलेक्शन नहीं किया जाएगा वो क्रिकेट नहीं देखेंगे।

Trending

अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा जब तक कि एक निष्पक्ष चयन प्रक्रिया नहीं हो जाती। आज मैं हैरान हूं कि कैसे चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप के लिए (मोहम्मद) शमी, (मोहम्मद) सिराज और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

तौसीफ आलम के इस विवादित पोस्ट के बाद देशभर में एक बार फिर से हिंदु-मुस्लिम विवाद बढ़ता दिख रहा है। वहीं, अगर इस बयान को छोड़ भी दें तो भी मोहम्मद शमी को पहले 15 में ना रखना सेलेक्टर्स पर भारी पड़ रहा है क्योंकि फैंस शमी का सेलेक्शन ना होने पर काफी निराश नजर आ रहे हैं और बीसीसीआई को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement