Craig Ervine unbeaten 150 helps Zimbabwe take Day 1 honours ()
कोलंबो, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| क्रेग एर्विन (नाबाद 151) के शतक की मदद से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को आठ विकेट पर 344 रन बना लिए। ये जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास का टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने पर एर्विन के साथ डोनाल्ड त्रिपानो 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
एर्विन ने अभी तक 238 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके तथा एक छक्के की मदद से टीम के कुल स्कोर के आधे से ज्यादा रन बनाए हैं। विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच वह एक छोर पर खड़े रहे और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 300 के पार ले गए।