27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल होने की खबरें तेज हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट का गेम बहुत जल्द ओलपिंक में शामिल किया जाएगा। जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश थे उनको लग रहा था कि खेल से सबसे बड़े महाकुंभ में क्रिकेट को भी जगह मिलेगी। लेकिन अचानक से एक ऐसी खबर आई है जिससे फैन्स को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो ओलंपिक में अब क्रिकेट का शामिल होना मुश्किल है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने एक बयान में बताया है कि जुलाई के अंत में इस बारे में ओलंपिक बोर्ड से इस मुद्दे पर बात की जाएगी कि ओलपिंक 2024 में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा या नहीं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
लेकिन जिस प्रकार का समीकरण ओलपिंक 2024 में बनता दिख रहा है उससे लग रहा है कि क्रिकेट की वापसी ओलंपिक में नहीं हो पाएगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य और ब्रिटिश ओलंपिक संघ (बीओए) के मौजूदा अध्यक्ष और मौजूदा विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी के अध्यक्ष सर क्रेग रीडी का मानना है कि क्रिकेट का ओलपिंक में शामिल होना अभी फिलहाल काफी मुश्किल है।