Advertisement

फैन्स को झटका, ओलपिंक में नहीं हो सकेगी क्रिकेट की वापसी

27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल होने की खबरें तेज हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट का गेम बहुत जल्द ओलपिंक में शामिल किया जाएगा। जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश थे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 27, 2017 • 15:34 PM
ओलंपिक, क्रिकेट
ओलंपिक, क्रिकेट ()
Advertisement

27 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल होने की खबरें तेज हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट का गेम बहुत जल्द ओलपिंक में शामिल किया जाएगा। जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश थे उनको लग रहा था कि खेल से सबसे बड़े महाकुंभ में क्रिकेट को भी जगह मिलेगी। लेकिन अचानक से एक ऐसी खबर आई है जिससे फैन्स को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो ओलंपिक में अब क्रिकेट का शामिल होना मुश्किल है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने एक बयान में बताया है कि जुलाई के अंत में इस बारे में ओलंपिक बोर्ड से इस मुद्दे पर बात की जाएगी कि ओलपिंक 2024 में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा या नहीं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending


लेकिन जिस प्रकार का समीकरण ओलपिंक 2024 में बनता दिख रहा है उससे लग रहा है कि क्रिकेट की वापसी ओलंपिक में नहीं हो पाएगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य और ब्रिटिश ओलंपिक संघ (बीओए) के मौजूदा अध्यक्ष और मौजूदा विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी के अध्यक्ष सर क्रेग रीडी का मानना है कि क्रिकेट का ओलपिंक में शामिल होना अभी फिलहाल काफी मुश्किल है। 

इस वजह से ओलंपिक में नहीं होगा शामिल क्रिकेट►

 

गौरतलब है कि 2024 और 2028 का ओलंपिक पेरिस और लॉस एंजिलस में होना है। सर क्रेग रीडी  का मानवा है कि इस देशों में  क्रिकेट क्रिकेट को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है और ना ही क्रिकेट इन देशों में पॉपुलर गेम है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ओलपिंक 2024 और 2028 में क्रिकेट शामिल हो पाएगा।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इस साल होगी ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी►

 

लेकिन सर क्रेग रीडी  ने आगे बताया कि क्रिकेट को यदि ओलंपिक में शामिल करना है तो 2032 का ओलपिंक भारत में होना है ऐसे में फैन्स उम्मीद कर सकते हैं कि क्रिकेट की वापसी ओलपिंक 2032 में हो सकती है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

क्रेग रीडी ने बताया कि क्रिकेट भारत में काफी पॉपुलर है ऐसे में यदि 2032 में ओलपिंक का ओयोजन भारत में होता है तो यकिनन क्रिकेट को शामिल किया जा सकेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS