आईपीएल 2023 के फाइनल में जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने ये कहा था कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि अगले आईपीएल सीजन से पहले खुद को फिट करें ताकि वो एक और सीजन खेलकर फैंस को तोहफा दे सकें। धोनी के इस बयान के बाद उनकी आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की डिबेट शांत हो गई थी लेकिन सीएसके ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिससे धोनी की रिटायरमेंट को लेकर फिर से हलचल तेज़ हो गई है।
आईपीएल 2023 फाइनल के कुछ दिनों बाद, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने कप्तान एमएस धोनी को एक ट्रिब्यूट दी है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ओह कैप्टन, माई कैप्टन।' इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस काफी इमोशनल महसूस कर रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले ली है।
एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर ये धोनी के संन्यास की प्रस्तावना है, तो हमें सम्मानपूर्वक उनके निर्णय को स्वीकार करना चाहिए और उनके सर्वकालिक शानदार करियर का जश्न मनाना चाहिए!" वहीं, एक दूसरे फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए सवाल पूछा, 'थाला कप्तानी से हट रहे हैं क्या?'
Oh Captain, My Captain! #WhistlePodu #Yellove @msdhoni pic.twitter.com/whJeUjWUVd
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 13, 2023