CSK के 14 करोड़ के खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, Zomato से ऑर्डर किया था खाना और हो गया खेल (Deepak Chahar)
आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ एक धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया है। ये मामला ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा है जिसकी जानकारी खुद स्टार खिलाड़ी ने दी है।
Zomato से ऑर्डर किया खान और हो गया खेल
दरअसल, दीपक चाहर ने हाल ही में ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato से खाना मंगाया था, लेकिन यहां वो खाने का इंतजार करते रह गए और कोई भी डिलीवरी बॉय खाना लेकर दीपक चाहर के घर नहीं पहुंचा। सीएसके के स्टार गेंदबाज़ को सिर्फ एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आपका खाना डिलीवर हो चुका है।