Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Dream 11 Team
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल का टिकट प्राप्त किया था, वहीं इसके बाद गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर मैच में 62 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। यह दोनों ही टीमें बेहद शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में आप शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। आईपीएल 2023 में गिल ने रनों का अंबार लगाया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका कद काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस सीजन वह 16 मैचों में अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोककर कुल 851 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे या ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हैं।