MI Cape Town vs Durban Super Giants Dream 11 Team: डेवाल्ड ब्रेविस, एक ऐसा खिलाड़ी जिन पर आप भरोसा जता सकते हो। ब्रेविस को आप अपनी टीम का कप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकते हो। ब्रेविस के अलावा डरबन के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को भी कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं ऐसे में उनके पास बड़ा स्कोर करने का पूरा मौका होगा।
एमआई केप टाउन टीम से डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा रयान रिकेल्टन और सैम करन को अपनी टीम में जरूर शामिल करें। जोफ्रा आर्चर को इग्नोर करना बड़ी गलती हो सकती है। ओली स्टोन और दुआन जानसेन भी अच्छे पिक हो सकते हैं। डबरन टीम से काइल मेयर्स ड्वेन प्रिटोरियस और जेसन होल्डर को ड्रीम टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
CT vs DUR 1st ODI, Pitch Report: न्यूलैंड्स पार्क, केप टाउन की पिच संतुलित नज़र आ रही है। पिछले मैच में यह देखने को मिला। यहां टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी। पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन रहा है। यहां एमआई केप टाउन और पाल रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस(70) और जोस बटलर(51) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
