CT vs DUR Dream11 Prediction: क्विंटन डी कॉक को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
CT vs DUR Fantasy 11: SA20 लीग का पांचवा मुकाबला एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार (13 जनवरी) को खेला जाएगा।
MI Cape Town vs Durban Super Giants Dream 11 Team: डेवाल्ड ब्रेविस, एक ऐसा खिलाड़ी जिन पर आप भरोसा जता सकते हो। ब्रेविस को आप अपनी टीम का कप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकते हो। ब्रेविस के अलावा डरबन के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को भी कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं ऐसे में उनके पास बड़ा स्कोर करने का पूरा मौका होगा।
एमआई केप टाउन टीम से डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा रयान रिकेल्टन और सैम करन को अपनी टीम में जरूर शामिल करें। जोफ्रा आर्चर को इग्नोर करना बड़ी गलती हो सकती है। ओली स्टोन और दुआन जानसेन भी अच्छे पिक हो सकते हैं। डबरन टीम से काइल मेयर्स ड्वेन प्रिटोरियस और जेसन होल्डर को ड्रीम टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
Trending
CT vs DUR 1st ODI, Pitch Report: न्यूलैंड्स पार्क, केप टाउन की पिच संतुलित नज़र आ रही है। पिछले मैच में यह देखने को मिला। यहां टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी। पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन रहा है। यहां एमआई केप टाउन और पाल रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस(70) और जोस बटलर(51) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
CT vs DUR Where to Watch?: यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
CT vs DUR, Dream11 Team: विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रयान रिकेलटन, बल्लेबाज - रस्सी वैन डेर डूसन, काइल मेयर्स, डेवाल्ड ब्रेविस (उपकप्तान), ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, सैम करन, ड्वेन प्रिटोरियस, गेंदबाज- प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, जोफ्रा आर्चर
MI Cape Town Probable Playing XI - रस्सी वैन डर डूसन, ग्रांट रोएलोफसेन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेल्टन, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, सैम करन, राशिद खान (कप्तान), डुआन जानसेन, ओली स्टोन, जोफ्रा आर्चर
Durban Super Giants Probable Playing XI - क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, हेनरिक क्लासेन, प्रेनेलैन सुबरायन, जेसन होल्डर, वियान मूल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, अकिला धनंजया, कीमो पॉल
Also Read: LIVE Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।