कोहली एंड कपंनी की मौजूदा टीम है सबसे सर्वेश्रेष्ठ, तेंदुलकर का बयान ()
नई दिल्ली, 4 दिसम्ब।र बल्लेबाजी का लगभग हर रिकार्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को मौजूदा राष्ट्रीय टीम को विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है। सचिन ने कहा है कि इस दौर की टीम उन्हें 2002-03 वाली भारतीय टीम की याद दिलाती है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यक्रम-लीडरशिप समिट- के 14वें संस्करण में शिरकत करने आए सचिन ने कहा, "भारत के मौजूदा खिलाड़ी मुझे हमारी 2002-03 की टीम की याद दिलाते हैं, जिसमें सहवाग पारी की शुरुआत करने आते थे, राहुल तीसरे नंबर पर आते थे, उसके बाद चौथे नंबर पर मैं, पांचवें पर सौरव और छठे पर लक्ष्मण बल्लेबाजी करने आते थे।"