ऋषभ पंत ने मेरी गेंद पर लगाया होता रिवर्स स्कूप शॉट तो देता ये जवाब: डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में स्टेन ने बोला है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट लगाया था। उनके इस शॉट पर अब डेल स्टेन ने रिएक्ट किया है।
डेल स्टेन ने ऋषभ पंत के रिवर्स स्कूप शॉट पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'अगर पंत ने मेरी गेंदबाजी पर ऐसा किया होता तो मैं शर्म से पागल हो जाता और निश्चित तौर पर मैं उन्हें बाउंसर जरूर मारता। क्या ये नियम है ? लेकिन पंत को ये पता होगा कि मेरी अगली गेंद कहां आएगी। मैं उन्हें 100 प्रतिशत शॉर्ट बॉल ही डालूंगा।'
Trending
डेल स्टेन ने आगे कहा, 'उस तरह का रिवर्स स्कूप गेंदबाजों की बेईज्जती होती है। ऋषभ पंत ने जो भारत में जेम्स एंडरसन के साथ किया था वो दुनिया में कहीं भी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, उस वक्त वह जबरदस्त फॉर्म में थे और काफी बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे। जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी उन्होंने ये शॉट खेला था। ये वाकई शानदार था।'
मालूम हो कि ऋषभ पंत ने टी20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर और टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इन दोनों घातक गेंदबाजों के खिलाफ शायद ही कभी किसी बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला हो।