Advertisement

50 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, तो श्रीलंका के जर्नलिस्ट पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप जीत लिया है। हालांकि, भारत की इस जीत के बाद एक श्रीलंकाई जर्नलिस्ट को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisement
50 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, तो श्रीलंका के जर्नलिस्ट पर फूटा फैंस का गुस्सा
50 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, तो श्रीलंका के जर्नलिस्ट पर फूटा फैंस का गुस्सा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 17, 2023 • 07:29 PM

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी हार देकर अपना 8वां खिताब जीत लिया। भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाते हुए 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 6.1 ओवर में बिना विकेट खोये  51 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 17, 2023 • 07:29 PM

ये मैच शुरू होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो जाएगी लेकिन जब ऐसा हो गया तो सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रीलंकाई टीम पर मीम्स और ट्रोलिंग की बरसात कर दी। फैंस ने श्रीलंकाई पत्रकार डैनियल अलेक्जेंडर को भी जमकर ट्रोल किया क्योंकि ये पत्रकार लगातार भारतीय टीम के 36 रन पर ऑलआउट होने का मज़ाक उड़ा रहा था और इस फाइनल मुकाबले से पहले भी इसने बहुत सारे ट्वीट करके भारतीय टीम का मज़ाक उड़ाया था लेकिन जब इस फाइनल में श्रीलंका की टीम 50 रन पर ऑलआउट हुई तो फैंस ने इस तथाकथित पत्रकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Trending

डेनियल अलेक्जेंडर कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है इसलिए जब भारतीय फैंस के पास मौका आया तो उन्होंने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए इस पत्रकार के मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए। कुछ फैंस ने इसकी गर्दन मोहम्मद सिराज के हाथों में देकर मजेदार मीम्स पोस्ट किए।

Also Read: Live Score

आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से इस पत्रकार की क्लास लगाई।

Advertisement

Advertisement