एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी हार देकर अपना 8वां खिताब जीत लिया। भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाते हुए 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 6.1 ओवर में बिना विकेट खोये 51 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
ये मैच शुरू होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो जाएगी लेकिन जब ऐसा हो गया तो सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रीलंकाई टीम पर मीम्स और ट्रोलिंग की बरसात कर दी। फैंस ने श्रीलंकाई पत्रकार डैनियल अलेक्जेंडर को भी जमकर ट्रोल किया क्योंकि ये पत्रकार लगातार भारतीय टीम के 36 रन पर ऑलआउट होने का मज़ाक उड़ा रहा था और इस फाइनल मुकाबले से पहले भी इसने बहुत सारे ट्वीट करके भारतीय टीम का मज़ाक उड़ाया था लेकिन जब इस फाइनल में श्रीलंका की टीम 50 रन पर ऑलआउट हुई तो फैंस ने इस तथाकथित पत्रकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
डेनियल अलेक्जेंडर कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है इसलिए जब भारतीय फैंस के पास मौका आया तो उन्होंने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए इस पत्रकार के मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए। कुछ फैंस ने इसकी गर्दन मोहम्मद सिराज के हाथों में देकर मजेदार मीम्स पोस्ट किए।