Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेनियल विटोरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑकलैंड हवाई अड्डे पर ही 36 वर्षीय विटोरी ने पत्रकारों से

Advertisement
Daniel Vettori
Daniel Vettori ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2015 • 11:26 AM

ऑकलैंड/नई दिल्ली, 31 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑकलैंड हवाई अड्डे पर ही 36 वर्षीय विटोरी ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। विटोरी ने कहा, "आस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप फाइनल मेरा आखिरी मैच रहा। अपने करियर को खत्म करने का यह अच्छा अवसर है। अगर हम जीत हासिल करते तो और अच्छा होता लेकिन इसके बावजूद पिछले छह हफ्ते के प्रदर्शन से हम खुश हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 31, 2015 • 11:26 AM

हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विटोरी ने करियर में 113 टेस्ट खेले और 362 विकेट हासिल किए। साथ ही 4531 रन भी उनके खाते में शामिल हैं। कपिल देव और इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद विटोरी तीसरे ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं जिनके नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट और 4000 से ज्यादा रन हैं।

Trending

विटोरी का यह जलवा वन डे प्रारूप में भी कायम रहा और उन्होंने 295 मैचों में 305 विकेट चटकाए। वह पांच वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे। इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप-1999 में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला, लेकिन इसके बाद 2003 से 2015 तक के वर्ल्ड कप में उन्होंने 32 मैच खेले और 36 विकेट हासिल किए।

इसमें 15 विकेट उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में चटकाए। विटोरी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में फरवरी-1997 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और कीवी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके एक महीने बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने वन डे करियर का भी आगाज किया।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement