न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और इस नतीजे का असर ताज़ा ICC ODI बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी साफ दिखाई दिया। भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अब वनडे रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर नहीं हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल ने नंबर-1 की कुर्सी संभाल ली है। मिचेल ने भारत की ज़मीन पर अपनी टीम को ऐतिहासिक सीरीज़ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, विराट कोहली की व्यक्तिगत रेटिंग में 10 अंकों का इज़ाफा हुआ, लेकिन डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर उनसे बढ़त बना ली। मिचेल की रेटिंग 784 से उछलकर 845 अंकों तक पहुंच गई, जिससे वो रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच गए। कोहली पिछले सप्ताह शानदार पारियों के दम पर फिर से टॉप पर लौटे थे, लेकिन मिचेल उनसे केवल एक अंक पीछे थे और सीरीज़ खत्म होते-होते उन्होंने बढ़त बना ली। विराट कोहली इस समय 795 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
डेरिल मिचेल को भारत के खिलाफ सीरीज़ में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया। उन्होंने तीन पारियों में 176 की शानदार औसत से कुल 352 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला। रैंकिंग में अन्य बदलावों की बात करें तो अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक पायदान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और तीन पारियों में सिर्फ 61 रन ही बना सके।