Dattajirao Gaekwad: भारत के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव कृष्णराव गायकवाड़ का मंगलवार (13 फरवरी) को बड़ौदा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 95 साल के थे। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
गायकवाड़ ने 1952 के इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने भारत के लिए दस टेस्ट मैच और खेले। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला था। दत्ताजीराव ने 1959 में चार टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।
Under the shade of the banyan tree at the Motibag cricket ground, from his blue Maruti car, Indian captain D.K. Gaekwad sir tirelessly scouted young talent for Baroda cricket, shaping the future of our team. His absence will be deeply felt. A great loss for cricketing community.… pic.twitter.com/OYyE2ppk88
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 13, 2024
दत्ताजीराव की अगुआई में बड़ौदा ने 1957-58 के सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। सर्विसेज के खिलाफ हुए मैच में 132 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच में 5788 रन बनाए, जिसमें 17 शतक जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 249 रन रहा।