न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा जबकि साउथ अफ्रीका की घर वापसी हो गई है। इस हार के बाद अफ्रीका के शतकवीर डेविड मिलर ने आईसीसी को फटकार लगाते हुए सेमीफाइनल की शेड्यूलिंग पर सवाल उठाए हैं।
मैच के बाद मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। मिलर ने बाद में ये भी बताया कि वो फाइनल में न्यूजीलैंड का समर्थन करेंगे। खास बात ये है कि कीवी टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रैंड फाइनल में भारत का सामना करेगी, जो रविवार, 9 मार्च को दुबई में होने वाला है।
मैच के बाद मिलर ने कहा, "मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा। ये केवल एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है, लेकिन हमें एक मैच के बाद ऐसा करना पड़ा। हम शाम 4 बजे उतरे, फिर अगली सुबह 7:30 बजे वापस उड़ान भरनी पड़ी। ये सही नहीं था। ऐसा नहीं है कि हमारे पास ठीक होने के लिए पांच घंटे थे।