डेविड वॉर्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट से मिली आसान जीत पर खुशी जताते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
नई दिल्ली,14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट से मिली आसान जीत पर खुशी जताते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें श्रेय जाता है। शुरुआत में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी लेकिन हम वापसी करने में सफल रहे। गेंद स्विंग कर रही थी और गेंदबाजों ने हमें वापसी दिलाई। ट्रेंट बोल्ट और भुवनेश्वर कुमार का स्पैल शानदार था। वॉर्नर को 27 गेंद में 57 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने कहा, मैं खुलकर खेला और धवन ने भी शानदार पारी खेली। वह आम तौर पर इस तरह नहीं खेलता लेकिन आज उसने अपने स्वभाव से अलग बल्लेबाजी की।
Trending
आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 166 रन पर ढ़ेर हो गई जिसके जवाब में सनराइजर्स ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वॉर्नर ने मैच के बाद फिल्डर्स की भी तारीफ करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्ररक्षण आज काफी अच्छा रहा। अगर हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा रहता है तो हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने लगभग 20 रन कम बनाए। कोहली ने मैच के बाद कहा, हमने लगभग 20 रन कम बनाए। हम 170 रन के करीब पहुंचे लेकिन यह शायद 180 से 185 रन का विकेट था। हमें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। शायद एडम मिल्ने अगले मैच के लिए फिट हो जाएगा और मिशेल स्टार्क हमारे गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाने आ रहा है।
एजेंसी