Advertisement

IPL 2024 से पहले चोटिल हुए David Warner, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी हो गए हैं बाहर

David Warner Injured: डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले बाहर हो गए हैं।

Advertisement
IPL 2024 से पहले चोटिल हुए David Warner, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी हो गए हैं बाहर
IPL 2024 से पहले चोटिल हुए David Warner, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी हो गए हैं बाहर (David Warner)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 24, 2024 • 11:12 AM

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मुकाबले से पहले मेहमान टीम (Australia Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) अचानक टी20 सीरीज के बीच चोटिल (कमर में दर्द) हो गए हैं और अब सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 24, 2024 • 11:12 AM

ये खबर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन बेहद करीब है और डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के एक बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि उनकी ये चिंता फिलहाल बहुत गंभीर नज़र नहीं आ रही है। माना जा रहा है वॉर्नर की इंजरी बहुत गंभीर नहीं है और वो आगामी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

Trending

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने डाली बुलेट बॉल... दो हिस्सों में बट गया ब्रेथवेट का बैट; देखें VIDEO

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर की इंजरी पर जानकारी देते हुए कहा है कि वॉर्नर को रिकवरी के लिए समय चाहिए होगा और ये समय सिर्फ10 दिन का है। 10 दिन के भीतर वॉर्नर रिकवरी कर लेंगे। वॉर्नर, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप मिस नहीं करेंगे।

स्टीव स्मिथ के लिए सुनहरा मौका

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का अचानक चोटिल हो जाना स्टीव स्मिथ के लिए थोड़ी राहत की बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब उन्हें तीसरे टी20 मुकाबले में भी मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है। स्मिथ को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करनी है तो यहां स्मिथ को एक बड़ी और तूफानी इनिंग खेलनी होगी। पिछले मैच में वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में ये स्टीव के लिए आखिरी मौका भी हो सकता है।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टी20 सीरीज की तो मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Advertisement

Advertisement