न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मुकाबले से पहले मेहमान टीम (Australia Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) अचानक टी20 सीरीज के बीच चोटिल (कमर में दर्द) हो गए हैं और अब सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे।
ये खबर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन बेहद करीब है और डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के एक बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि उनकी ये चिंता फिलहाल बहुत गंभीर नज़र नहीं आ रही है। माना जा रहा है वॉर्नर की इंजरी बहुत गंभीर नहीं है और वो आगामी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने डाली बुलेट बॉल... दो हिस्सों में बट गया ब्रेथवेट का बैट; देखें VIDEO