Advertisement

मेलबर्न टेस्ट- भारत की अच्छी शुरूआत लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के लगातार तीसरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां अपनी पहली पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 14:37 PM
Steven Smith
Steven Smith ()
Advertisement

मेलबर्न/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के लगातार तीसरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां अपनी पहली पारी में 530 रन बनाकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुरली विजय के नाबाद अर्धशतक की बदौलत एक विकेट पर 108 रन बनाये ।

जरूर पढ़ें : मेलबर्न टेस्ट में धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Trending


भारत अब भी आस्ट्रेलिया से 422 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय विजय 55 और चेतेश्वर पुजारा 25 रन पर खेल रहे थे। शिखर धवन 28 रन बना कर आउट हुए। भारत के बेजान गेंदबाजी आक्रमण की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने धज्जियां उड़ाते हुए आज यहां 192 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली जिससे उनकी टीम तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 530 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्मिथ ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 305 गेंद खेली तथा 15 चौके और दो छक्के लगाये ।

भारतीय गेंदबाज पहले दिन जैसा दबाव बरकरार रखने में नाकाम रहे और उन्होंने आस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी के सामने घुटने टेक दिये। भारत की तरफ से आर अश्विन (134 रन देकर तीन विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पूरी पारी में अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण बनाये रखा। मोहम्मद शमी (138 रन देकर चार विकेट) ने टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लिए लेकिन उनकी गेंदों की जमकर धुनाई भी हुई। उनकी गेंदों पर 23 चौके लगे जो किसी अन्य गेंदबाज से 13 अधिक हैं। ईशांत शर्मा (104 रन देकर कोई विकेट नहीं) और उमेश यादव (130 रन देकर तीन विकेट) आज प्रभावहीन रहे। भारत को फिर से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने परेशान किया। इस पारी में रेयान हैरिस (74 रन) भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े। उन्होंने 88 गेंद खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और स्मिथ के साथ आठवें विकेट के लिये 106 रन जोड़े। स्मिथ ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और इस सीरीज में दूसरी बार 150 रन के पार पहुंचे। उन्होंने इसके बाद तेजी दिखायी और अपने अगले 42 रन केवल 32 गेंदों पर बनाये।

हैरिस को अश्विन ने पगबाधा आउट किया जिसके बाद स्मिथ ने नाथन लियोन (11) के साथ नौवें विकेट के लिये 48 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। शमी ने लियोन को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि उमेश यादव ने अगले ओवर में स्मिथ की गिल्लियां बिखेरकर उनकी 423 मिनट तक चली मैराथन पारी का अंत किया। स्मिथ आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। आस्ट्रेलिया ने सुबह पांच विकेट पर 259 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। ब्रैड हैडिन ने 55 रन बनाकर फार्म में वापसी की। उन्होंने और स्मिथ ने छठे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की। हैडिन ने अपनी पारी में 84 गेंद खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया।

भारतीय गेंदबाजों की लाइन एवं लेंथ अच्छी नहीं थी। स्मिथ और हैडिन गेंदबाजों पर हावी होकर खेले। भारत ने पहले नौ ओवरों में 52 रन बनाये। हैडिन ने जल्द ही अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दूसरी तरफ स्मिथ ने अपने 25वें टेस्ट मैच में 2000 रन पूरे किये। इसके कुछ देर बाद 97वें ओवर में आस्ट्रेलिया 300 रन तक पहुंचने में सफल रहा। एडिलेड में नाबाद 162 और ब्रिस्बेन में 133 रन बनाने वाले स्मिथ ने पारी के 101वें ओवर में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। स्मिथ कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने के मामले में विजय हजारे, जैकी मैकग्ल्यू, सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक जैसे खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गये। हैडिन के आउट होने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों को राहत नहीं मिली क्योंकि मिशेल जानसन (28) ने अच्छी शुरूआत की। उन्हें अश्विन ने स्टंप आउट करवाया।

पहले दिन भारत ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया और वह तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 259 रन पर रोकने में सफल रहा। स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल से भारत को परेशान किया। उतार चढ़ाव से भरे पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय स्मिथ 72 रन पर खेल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS