सेंट लूसिया, 12 अगस्त (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज और भारत के बीच डारेन सैमी स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण सम्भव नहीं हो सका। पूरे दिन एक भी ओवर नहीं फेका जा सका। भारत को 353 रनों पर आउट करने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। ये है क्रिस गेल का बिंदास लाइफस्टाइल,हॉट लड़कियां,महंगी कारें,देखें तस्वीरें
मेजबान टीम ने 47 ओवरों का सामना किया है। क्रेग ब्राथवेट 53 और डारेन सैमी 18 रनों पर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज ने लियोन जॉनसन का विकेट गंवाया है, जो 23 रन बनाने के बाद लोकेश राहुल द्वारा रन आउट किए गए। जरूर देखें: किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है इस क्रिकेटर की पत्नी।
जानसन ने 75 गेंदों पर दो चौके लगाए और ब्राथवेट के साथ पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद ब्राथवेट तथा ब्रावो 48 रन जोड़ चुके हैं।मेजबान पहली पारी की तुलना में अभी भी 246 रन से पीछे है। ये भी पढ़ें: इस टीम के कप्तान बने युवराज सिंह, गौतम गंभीर की भी हुई वापसी।