Delhi Capitals vs Gujarat Titans, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार, 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते हैं। पंत टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 254 रन ठोक चुके हैं। वो आपको बैटिंग और कीपिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। पंत टी20 फॉर्मेट में अब तक 2 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जेक फ्रेजर- मैक्गर्क पर दांव खेल सकते हो। ये यंग ऑस्ट्रेलियन बैटर एक आक्रमक बल्लेबाज़ है और एक तूफानी पारी खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। मैक्गर्क 3 इनिंग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 140 रन बना चुके हैं।