DDCA messes up facts while honouring Virender Sehwag ()
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर तीन का नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा, लेकिन इस मौके पर वह आंकड़ों के लिहाज से एक बड़ी गलती कर बैठा।
गेट पर सहवाग का एक कटआउट लगा है जिसमें लिखा है 'लीजेंड्स आर फॉरएवर', साथ ही सहवाग के 14 साल लंबे करियर से जुड़े आंकड़े और उपलब्धियों का जिक्र भी इस कट आउट के साथ एक पैनल में किया गया है।
पैनल में सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में 'तिहरा शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय बल्लेबाज' बताया गया है।