Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवा बल्लेबाज मनजोत कालरा के लिए खुशखबरी, डीडीसीए ने दिल्ली के लिए खेलने की इजाजत दी

नई दिल्ली, 19 जनवरी: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) दीपक वर्मा ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दे दी है। डीडीसीए के पूर्व लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बद्र दुरेज...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 19, 2020 • 19:17 PM
Manjot Kalra
Manjot Kalra (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 19 जनवरी: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) दीपक वर्मा ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दे दी है। डीडीसीए के पूर्व लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बद्र दुरेज अहमद ने जूनियर स्तर पर उम्र संबंधी गड़बड़ी करने के मामले में कालरा पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

वर्मा ने कहा कि कालरा अगले आदेश आने तक खेलने के लिए फ्री थे और डीडीसीए के अपेक्स काउंसिल को इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच करने को कहा गया है।

Trending


कालरा के वकील और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज नवीन रहेजा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि युवा खिलाड़ी एक बार फिर से दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए फ्री हैं।

उन्होंने कहा, "आदेश को संशोधित किया गया है। लोकपाल ने पाया कि केवल कालरा को बाहर कर दिया गया जबकि अन्य खिलाड़ियों पर भी समान आरोप लगाए गए थे। केवल कालरा पर ही प्रतिबंध लगाया गया और अन्य खिलाड़ी भी थे, जिनके पिता ने मांफी मांग ली थी और उन खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन कालरा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।"

वकील ने साथ ही कहा, "लोकपाल ने यह भी पाया कि जांच इस अर्थ में क्षेत्राधिकार से बाहर थी और नियमों के अनुसार अपेक्स काउंसिल प्रारंभिक जांच करेगी और इसे सीईओ को भेजा जाएगा। इसलिए, उस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। लेकिन अगले आदेश तक वह खेल सकते हैं।"

कालरा 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे।


Cricket Scorecard

Advertisement